Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Shree Ram Jaanki Baithe Hai - श्री राम जानकी बैठे है

 Shree Ram Jaanki Baithe Hai !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

श्री राम जानकी बैठे है

श्री राम जानकी बैठे है, मेरे सीने में । 
देख लो मेरे दिल के नगीने में ।।

मुझको कीर्ति न वैभव न यश चाहिये,
राम के नाम का मुझको रस चाहिये,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी...।1।

  राम रसिया हूँ में राम सुमिरन करु,
सिया राम का सदा ही में चिंतन करु,
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी...2

फाड़ सिना है सबको ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना सागर को मीने में,
श्री राम जानकी...3

.......................................................................

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Sanwali Surat Pe Mohan - सांवली सूरत पे मोहन

 Sanwali Surat Pe Mohan !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

सांवली सूरत पे मोहन

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।।

एक तो तुम देवता हो,
दूसरा प्रियतम मेरे,
तीसरा सपनो में आना, दिल दीवाना...।1।

  एक तो तेरे नैन तिरछे,
दूसरा काजल लगा,
तीसरा नजरे मिलाना, दिल दीवाना...2

एक तो तेरे होंठ पतले,
दूसरा लाली लगी,
तीसरा तेरा मुस्कराना, दिल दीवाना...3

एक तो तेरे हाथ कोमल,
दूसरा मेहंदी लगी,
तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना...4

एक तो तेरे पांव नाजुक,
दूसरा पायल बंधी,
तीसरा घुँघुरु बजाना, दिल दीवाना...5

 एक तो तेरे भोग छप्पन,
दूसरा माखन धरा,
तीसरा खिचड़े का खाना, दिल दीवाना...6

एक तो तेरे साथ राधा,
दूसरी तेरी रुक्मणी खड़ी,
तीसरा मीरा का आना, दिल दीवाना...।7।

.......................................................................

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स 

Mangal Murti Swami Dundhada - मंगल मूर्ति स्वामी दुंढाड़ा

 Mangal Murti Swami Dundhada !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

मंगल मूर्ति स्वामी दुंढाड़ा

मंगल मूर्ति स्वामी दुंढाड़ा]
रिद्धि सिद्धि ना नाथ] गणपति वेला पधारो ।।

आसा पासव ना तोरण बंधावु]
मोतीड़ा केरा चौक पुरावु]
साथिया सिन्दुर ना नाथ] गणपति वेला पधारो ।1।

प्रेमे पूजन करी थाल पिरसावु,
पाटले बेसवा आसन आपु,
आरती उतारु मारा नाथ, गणपति वेला पधारो ।2।

मूषक सवारी करी वेला पधारजो,
कार्तिक स्वामी ने साथे तेड़ी लावजो,
भक्तो ने लावजो साथ, गणपति वेला पधारो ।3।

नवला नैवेध मा मोदक धरावु,
गंगा ना जल नी झारी भरावु,
पान ना बिडला धरावु मारा नाथ, गणपति वेला पधारो ।4।

पुजन ना थाल मा सगड़ू तैयार छे,
स्वागत शीश अने बिजा बे हाथ छे,
स्वागत स्वीकारो मारा नाथ, गणपति वेला पधारो ।5।

भक्त मण्डल नी विनती स्वीकारजो,
अवसर शोभावना वेला पधारजो,
अवसर मा आनंद थाय, गणपति वेला पधारो ।6।
.......................................................................

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स 

Dundhada Dev - दुंढाड़ा देव

 Dundhada Dev !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

दुंढाड़ा देव

दुंढाड़ा देव विघ्नहरण लम्बोदर नाम तमारु
सौ करता देव शुध बुध ना स्वामी ने चरणे लागु।।

गजमुख सनमुखना छो स्वामी]
घणु रुप दिसे तमने स्वामी]
दुखड़ा---ताड़ो अंतरयामी-----हे वाला---।1।

मुखडु सिंदूर थी छे रातू]
लई लाडू सूंढ वड़े खादु]
तारु रुप---दिसे छे मदमातु-----हे वाला---।2।

तारी चार भुजा छे रुपाड़ी]
तेने कमण्डल अंकुश पर शिशधारी]
चौथे---कर पंकज जपमाणी-----हे वाला---।3।

मस्तक मुकटे हीरा झलके]
बे काने मुक्ता फल लटके]
भाले---तिलक सुन्दर झलके-----हे वाला---।4।

तारु उंदर वाहन रुपाणु]
दिसे छे काजल सम काणु]
तेने हृदय---कमलमा नित राखो-----हे वाला---।5।

तारी रिद्धि सिद्धि बे नारी,
छे खेम कुशलनी करनारी,
जेनी वाणी---थी माँ सरस्वती हारी-----हे वाला---।6।

----------------------------------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स 

Mere Banke Bihari Lal - मेरे बांके बिहारी लाल

 Mere Banke Bihari Lal !!

मेरे बांके बिहारी लाल

मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करीयो सिंगार,
नजर तोहे लग जाएगी।

जय गोविंदा जय गोपाला,
कृष्ण कन्हैया मुरली वाला।

तेरी सुरतिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तेरा पीला फटका,
तेरी टेड़ी मेड़ी चाल.....।1।
तू इतना ना करीयो सिंगार.......

तेरी मुरलिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तेरा नीला फटका,
तेरे घूंघर वाले बाल.....।2।
तू इतना ना करीयो सिंगार.......

तेरी कमरिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तेरा काला फटका,
तेरे गल में वेजन्तीमाल.....।3।
तू इतना ना करीयो सिंगार.......
.......................................................

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Mera Aapki Kripa Se - मेरा आपकी कृपा से

 Mera Aapki Kripa Se !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

मेरा आपकी कृपा से

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।

पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है। 
हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल रही है। 
करता नहीं में कुछ भी, सब काम हो रहा है।1।
करते हो तुम कन्हैया.......

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है। 
किसी ओर चीज की अब, दरकार ही नहीं है। 
तेरी प्रेरणा से ही सब, ये कमाल हो रहा है।2।
करते हो तुम कन्हैया.......

मुझे हर कदम कदम पर, तूने दे दिया सहारा।
मेरी जिंदगी बदल दी, तूने करके एक इशारा। 
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है।3।
करते हो तुम कन्हैया.......

तूफान आँधियो में, तुमने ही मुझे थामा।
तुम कृष्णा बनके आये, और में बना सुदामा। 
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है।4।
करते हो तुम कन्हैया.......
.......................................................

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स


Mara Chel Chabila Lal - मारा छेल छबीला लाल

 Mara Chel Chabila Lal !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

मारा छेल छबीला लाल

मारा छेल छबीला लाल, मारे घेरे आवो गोपाल ।।

नणदन मारी गई सासरे, सासू गई परगाम ।
पियूजी मारा गया पामणा, एक लड़ी घनश्याम ।1।
मारा छेल छबीला लाल.....

संग मत लावो सखी सहेली, और मत लावो ग्वाल ।
छाना माना आवो एकला, जतन करुंगी लाड।2।
मारा छेल छबीला लाल.....

माखन लूणी, साकर मिश्री, भोजन जिमाऊ भात।
आचमन करो बिडो अरोगो, जतन करुंगी नाम।3।
मारा छेल छबीला लाल.....

कुंज भवन में मोहन मलयो, राखी लऊ में रात। 
पांच पलोरा सेवा करसु, सिख देसु परभात।4।
मारा छेल छबीला लाल.....

दासी जाणी दर्शन देजो, विलम्ब न करजो वार।
मीरा के प्रभु गिरधर नागर, भव भव ना भरतार।5।
मारा छेल छबीला लाल.....
...............................................................................

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Mujhe Charno Ka Das Bana Le - मुझे चरणों का दास बना ले

 Mujhe Charno Ka Das Bana Le !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

 मुझे चरणों का दास बना ले

मुझे चरणों का दास बना ले,
काली कमली के ओढ़न वाले ।।

गहरी नदिया नाव पुरानी,
केवटियो मोरो अज्ञानी,
मेरे बेड़े को पार लगा दे, काली कमली ।1।

सिर पर गठरी मंजिल भारी,
चलत चलत मोहे झुकी अंधियारी,
मेरे पैरो में पड़ गए छाले, काली कमली ।2।

मेरे प्रभु का ये ही पता है,
सांवली सूरत भोली अदा है,
बाल है घूंघर वाले,  काली कमली ।3।

जैसा किया वो ही फल पाया,
भरम जाल में मन भटकाया,
मुझे माया से नाथ छुड़ा दो, काली कमली ।4।

मुझे चरणों का दास बना ले,
काली कमली के ओढ़न वाले ।।
.........................................................................

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Har Liya Mera Bhola Sa Mann - हर लिया मेरा भोला सा मन

 Har Liya Mera Bhola Sa Mann !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

हर लिया मेरा भोला सा मन

हर लिया मेरा भोला सा मन,
राधा रमन हरि राधा रमन ।।

 गोकुल का ग्वाला वो बृज का उजाला,
राधा का प्यारा वो माँ का दुलारा,
जीवन का जीवन और निर्धन का धान ।
राधा रमन हरि राधा रमन.........।1।

जा कर के बैठा वो मधुबन के अंदर,
छिपकर के बैठा वो घनश्याम सुन्दर,
कलियों का योवन और गुल का सामान ।
राधा रमन हरि राधा रमन..........।2।

मस्ती भरी जब वो मुरली बजावे,
आपन नाचे और जग को नचावे,
दे दे के ताली वो धिन ताक धिन ।
राधा रमन हरि राधा रमन..........।3।

हर लिया मेरा भोला सा मन,
राधा रमन हरि राधा रमन ।।

......................................................................

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Aana Aana Bali Hanuman - आना आना बलि हनुमान

 Aana Aana Bali Hanuman !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

आना आना बलि हनुमान

आना आना बलि हनुमान] हमारे कीर्तन में ।।

शंकर पार्वती को लाना---2 
गणपति चतुर सुजान]
हमारे कीर्तन में-----।1।

नारद भक्त को साथ में लाना---2 
वीणा में होगा गुणगान]
हमारे कीर्तन में-----।2।

ब्रह्मा] विष्णु और कृष्णा जी को लाना---2 
पायेंगे शुभ वरदान]
हमारे कीर्तन में-----।3।

राम लखन माँ सियाजी को लाना---2 
होंगे पतितपावन]
हमारे कीर्तन में-----।4।

मीरा दासी और ध्रुवा जी को लाना---2 
होगा परम कल्याण]
हमारे कीर्तन में-----।5।

आना आना बलि हनुमानहमारे कीर्तन में ।।

------------------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Aarti - Sukhkarta Dukhharta Varta Vighnachi - आरती - सुखकर्ता दुःखहर्ता वार्ता विघ्नाची

 Aarti - Sukhkarta Dukhharta Varta Vighnachi !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

आरती - सुखकर्ता दुःखहर्ता वार्ता विघ्नाची

सुखकर्ता दुःखहर्ता वार्ता विघ्नाची
नूरवी पुरवी प्रेमा कृपा जयाची ।
सर्वांगी सुंदरा उति शेंदुराची
कंठि झलके माला मुक्ताफलानि ।1।

जय देव जय देवा जय मंगलमूर्ति
दर्शनमत्रे मनकामना पूर्ति

रतनाचिता फरा तुजा गौरीकुमारा
चंदनची उति कुमकुमकेसरा ।
हिर जादिता मुकुता शोभतो बारा
रणहुंती नृप चरनी गहगारी ।2।

जय देव जय देवा जय मंगलमूर्ति
दर्शनमत्रे मनकामना पूर्ति

लम्बोदर पीताम्बरा फणीवर बंधना
सरला सोंडा वक्रतुण्ड त्रिनयन ।
दासा रामच वात पै साधना
संकटी पावे निर्वाणी रक्षे सुरवरवन्दना ।3।

जय देव जय देवा जय मंगलमूर्ति
दर्शनमत्रे मनकामना पूर्ति

-------------------------------------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Sanwariyo Hai Seth - सांवरियो है सेठ

Sanwariyo Hai Seth !!

सांवरियो है सेठ 


सांवरियो है सेठ, म्हारीं राधा जी सेठानी हैं
यह तो जाने दुनिया सारी है ।

राजाओं के राजा, महारानी की रानी
सिर पर मोर मुकुट सजै है ।
दरबार निराला, हर बात निराली
सारे जग में राज है ।
सुने पल में सेठ, सुने पल में सेठानी है
सांवरियो है सेठ..... ।1।

सांवरियो है सेठ, म्हारीं राधा जी सेठानी हैं
यह तो जाने दुनिया सारी है ।

ना अन्न की कमी, ना धन्न की कमी
भरिया है भण्डार है ।
दिलदार साँवरियो, दिलदार राधाजी
लुटावे प्यार है ।
करे नही देर, करे सबकी रखवाली है
सांवरियो है सेठ..... ।2।

सांवरियो है सेठ, म्हारीं राधा जी सेठानी हैं
यह तो जाने दुनिया सारी है ।

साँवरिया राधा जी, भक्ताे पे है राजी
करे घणो लाड है ।
भण्डार लुटावै, हर बात बनावे
भक्ताे के ठाट है ।
देवे छप्पर फाड़, नहीं इनसो कोई दानी है
सांवरियो है सेठ..... ।3।

सांवरियो है सेठ, म्हारीं राधा जी सेठानी हैं
यह तो जाने दुनिया सारी है ।

सुख दुख में साँवरियाे, सुख दुख में राधा जी
सदा म्हारे साथ है ।
म्हारी चिंता दूर करे, म्हारी पीड़ा दूर करे
रख लेवे म्हारी बात है
भक्ताे रो तो काम, बस इक हाजरी लगाणी है
सांवरियो है सेठ..... ।4।

सांवरियो है सेठ, म्हारीं राधा जी सेठानी हैं
यह तो जाने दुनिया सारी है ।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स