Sanwali Surat Pe Mohan !!
Bhajan Lyrics in hindi |
सांवली सूरत पे मोहन
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।।
एक तो तुम देवता हो,
दूसरा प्रियतम मेरे,
तीसरा सपनो में आना, दिल दीवाना...।1।
एक तो तेरे नैन तिरछे,
दूसरा काजल लगा,
तीसरा नजरे मिलाना, दिल दीवाना...।2।
एक तो तेरे होंठ पतले,
दूसरा लाली लगी,
तीसरा तेरा मुस्कराना, दिल दीवाना...।3।
एक तो तेरे हाथ कोमल,
दूसरा मेहंदी लगी,
तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना...।4।
एक तो तेरे पांव नाजुक,
दूसरा पायल बंधी,
तीसरा घुँघुरु बजाना, दिल दीवाना...।5।
एक तो तेरे भोग छप्पन,
दूसरा माखन धरा,
तीसरा खिचड़े का खाना, दिल दीवाना...।6।
एक तो तेरे साथ राधा,
दूसरी तेरी रुक्मणी खड़ी,
तीसरा मीरा का आना, दिल दीवाना...।7।
.......................................................................
Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box