Aarti - Jai Ganesh Deva !!
आरती - जय गणेश देवा
जय गणेश , जय गणेश , जय गणेश , देवा
माता जाकी पार्वती , पिता महादेवा ।।
एकदंत , दयावन्त , चार भुजा धारी ,
मस्तक सिंदूर सोहे , मुसे की सवारी ।1।
अंधन को आँख देत , कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत , निर्धन को माया ।2।
पान चढ़े , फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डुअन का भोग लगे , सन्त करे सेवा ।3।
सूर श्याम शरण आए , सफल कीजे सेवा
सब काम सिद्ध करे , श्री गणेश देवा ।4।
दिनन की लाज रखो , शम्भु सुतकारी
कामना को पूर्ण करो , जय बलिहारी ।5।
जय गणेश , जय गणेश , जय गणेश , देवा
माता जाकी पार्वती , पिता महादेवा ।।
---------------------------------------------------------------
Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box