Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Bhog - Aao Prabhuji Preme Aao - भोग - आओ प्रभुजी प्रेम आओ

 Bhog - Aao Prabhuji Preme Aao !!

भोग - आओ प्रभुजी प्रेम आओ

आओ प्रभुजी प्रेम आओ,
भक्त बुलावे आज।
वाला विनवे बारम्बार,
वाला विनवे बारम्बार।।

आसा पालव ना तोरण बंधाव्या,
मोतीड़ा ना चौक पुराव्या। 
जगमग जगमग दिवड़ो चमके,
आनंद नो नहीं पार वाला.....।1।

भात भात ना व्यंजन बनाव्या,
खट रस मेवा खूब सजाव्या।
घेवर खाजा बर्फी पेड़ा,
साक तणो नहीं पार वाला.....।2।

ताजा घी ना लाडुआ बनाव्या,
मालपुआ रबड़ी रसगुल्ला। 
सेव पापड़ी और कचौरी,
गुलाब जामुन रसदार वाला.....।3।

मक्की ना बे रोटा किदा,
ताजा घी ना डोरा दीदा। 
दूध उड़ेलू दाल उड़द नी,
जीरा हींग नो वगार वाला.....।4।

भात भातना भजिया किदा,
कड़ी वड़ी ने भात जो दीदा।
आचार चटनी और मुरब्बो,
पापड़ तल्या मजेदार वाला.....।5।

जल सरयू नई झारी भरी ने,
हीरा माणक मोती जड़ी ने। 
लवंग सुपारी पान ना बिडला,
मुखवास कर जो नाथ वाला.....।6।

दास प्रभु विनवे कर जोरी,
सुनी लीजो नाथ हमारी। 
हम है बालक शरण तमारी,
शरण में राखो नाथ वाला.....।7।
----------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Main Apni Dhun Me Rahta Hoon - मैं अपनी धुन में रहता हुँ

 Main Apni Dhun Me Rahta Hoon !!

मैं अपनी धुन में रहता हुँ 

मैं अपनी धुन में रहता है ,
मैं राधे राधे कहता हुँ।

राधे-राधे, राधे-राधे, राधे, राधे-राधे श्री राधे,
जय-जय राधे, जय-जय राधे, राधे, राधे-राधे श्री राधे।

जब से तेरा नाम लिया है,
जीवन मेरा बदल गया है।
मैं अपनी मस्ती में रहता हुँ,
मैं राधे राधे कहता हुँ।1।

राधे-राधे, राधे-राधे, राधे, राधे-राधे श्री राधे,
जय-जय राधे, जय-जय राधे, राधे, राधे-राधे श्री राधे।

न जाने दुनिया भर के,
सब कारण कैसे होते है।
मैं पिया चरण में रहता हुँ ,
मैं राधे राधे कहता हुँ।2।

राधे-राधे, राधे-राधे, राधे, राधे-राधे श्री राधे,
जय-जय राधे, जय-जय राधे, राधे, राधे-राधे श्री राधे।
--------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Mhara Kirtan Me Ras Barsaao - म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ

 Mhara Kirtan Me Ras Barsaao !!

म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ

म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ, बरसाओ
आवो जी गजानन्द आओ।।

ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः
अष्ट विनायक नमो नमः
गणपति बाप्पा मोरिया।।

रणक भवन से आओ जी गजानंद,
रिद्धि सिद्धि ने साथे लाओ, संग लाओ ।1।
आओ जी गजानन आओ…

पार्वती के पुत्र गजानन्द,
शिव शंकर के मन को भाओ, प्रभु भाओ ।2।
आओ जी गजानन आओ…

मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
हर्ष हर्ष गुण गाओ, गुण गाओ ।3।
आओ जी गजानन आओ…

भक्त मण्डल तेरे गुण गावे,
दया दृष्टि बरसाओ, बरसाओ ।4।
आओ जी गजानन आओ…

--------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Le Gayi Re Radhe Le Gayi Re - ले गई रे राधे ले गई रे

 Le Gayi Re Radhe Le Gayi Re !!

ले गई रे राधे ले गई रे

ले गई रे राधे ले गई रे,
कान्हा की बांसुरिया,
राधा रानी ले गई रे.....

बिन बंसी कैसे गायें चराऊ,
गायों को फिर कैसे बुलाऊ,
ये है बंसी हमारी जान ।1।
राधा रानी.....

बिन बंसी कैसे माखन चुराऊ,
ग्वालो को फिर कैसे बुलाऊ,
ये है बंसी हमारी जान ।2।
राधा रानी.....

बिन बंसी कैसे रास रचाऊ,
गोपियों को कैसे रिझाऊ,
ये है बंसी हमारी जान ।3।
राधा रानी.....

--------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Radhika Gauri Se Biraj Ki Chhori Se - राधिका गौरी से बिरज की छोरी से

 Radhika Gauri Se Biraj Ki Chhori Se !!

राधिका गौरी से बिरज की छोरी से

राधिका गौरी से बिरज की छोरी से ,
मैया करादे मेरो ब्याह॥
उमर तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है ,
कैसे करा दु तेरो ब्याह॥

जो नही ब्याह करे तेरी गैया नही चराऊ,
आज के बाद मेरी मैया तेरी देहली पर ना आऊ,
आऐगा, रे मजा, रे मजा, अब जीत हार का॥
राधिका गोरी ......

चंदन की चौकी पर मैया तुज को बैठाऊ,
अपनी राधा से मै चरण तेरे दबवाऊ,
भोजन मै, बनवाऊँगा, बनवाऊँगा, छप्पन प्रकार के॥
राधिका गोरी ......

छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोलेगी,
तेरे सामने मैया वो घूंघट ना खोलेगी,
दाऊ से, जा कहो, जा कहो, बेठे वो द्वार पे॥
राधिका गोरी ......

सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काए,
लेके बलईया मैया हिवडे से अपने लगाये,
नजर कही, लग जाए ना, लग जाए ना, मेरे लाल को॥
राधिका गोरी ......

--------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Mera Bhola Hai Bhandari - मेरा भोला है भण्डारी

 Mera Bhola Hai Bhandari !!

मेरा भोला है भण्डारी

मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी कि सवारी
भोले नाथ रे, ओ शंकर नाथ रे॥

भोले भोले भोले भोले…..
महादेवा…. शम्भो॥

सबना दा रखवाला ओ शिवजी,
डमरूवा वाला जी, डमरूवा वाला,
ऊपर कैलाश रेहंदा भोले नाथ जी॥
शम्भो……

धर्मिया जो तारदे शिवजी,
पापिया जो मारदा जी,
पापिया जो मारदा,
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली॥

ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥

महादेवा तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाए रे,
हो….. महादेवा….॥

ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय॥

सर से तेरे बहती गंगा,
काम मेरा हो जाता चंगा,
नाम तेरा जब लेता॥
महादेवा…. शंभो

मां पिया दे घरे ओ गोरा,
महला च रेहंदी जी,
महला च रेहंदी,
विच समसाना रहंदा भोलेनाथ जी॥

कालेया कुंडला वाला,
मेरा भोले बाबा,
किधर कैलाशा तेरा डेरा ओ जी॥

सर पे तेरे ओ गंगा मैया विराजे,
मुकुट पे चंदा मामा ओ जी॥
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय॥

भंग जे पिन्दा ओ शिवजी,
धुनी रमांदा जी,
धुनी रमांदा,
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली॥

मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी कि सवारी
भोले नाथ रे, ओ शंकर नाथ रे॥

मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी की सवारी,
शम्भुनाथ रे, शंकर नाथ रे॥

गौरा भांग रगड़ के बोली,
तेरे साथ है भूतो की टोली,
मेरे नाथ रे, शम्भु नाथ रें॥

ओ भोले बाबा जी,
दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
खाली झोली भरदो जी॥

कालेया सर्पा वाला,
मेरा भोले बाबा,
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओ जी॥
भोले भोले भोले भोले…..
महादेवा…. शम्भो

ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥

मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी की सवारी,
शम्भुनाथ रे, शंकर नाथ रे॥
--------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Jai Jai Jai Jai Hanuman Ji Ram Ram - जय जय जय जय हनुमान जी राम राम

 Jai Jai Jai Jai Hanuman Ji Ram Ram !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

जय जय जय जय हनुमान जी राम राम

जय-जय जय जय-जय हनुमान जी हो राम राम।।

सोने के सिंहासन पर बेठे मेरे राम जी,
चरणों में बेठे हनुमान जी हो राम राम ।1।
जय जय जय हनुमान जी

पीला पिताम्बर पहने मेरे राम जी,
लाल लंगोट हनुमान जी हो राम राम ।2।
जय जय जय हनुमान जी

केसर तिलक लगाये मेरे राम जी,
लाल सिंदूर हनुमान जी हो राम राम ।3।
जय जय जय हनुमान जी

कौशल्या नंदन कहाए मेरे राम जी,
अंजना के लाल हनुमान जी हो राम राम ।3।
जय जय जय हनुमान जी

सारी रामायण में है मेरे राम जी,
सुंदरकांड हनुमान जी हो राम राम ।3।
जय जय जय हनुमान जी
--------------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kahte Hai - दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है

 Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kahte Hai !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है

दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ।।

हो जाते है जिनके अपने पराये,
हनुमान उनको कंठ लगाये।
जब रूठ जाये संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा।
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ।1।
दुनियाँ रचने वाले को…

दुनियाँ में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो बस में नहीं है।
जो चीज मांगो पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी।
सच्चे मन से जो भी उनका ध्यान करते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ।2।
दुनियाँ रचने वाले को…

कट जाये संकट उनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में।
लख्खा की बातों को झूठ मत समझो,
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में।
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ।3।
दुनियाँ रचने वाले को
--------------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

Lahar Lahar Lahraye Jhanda Bajrang Bali Ka - लहर लहर लहराये झण्डा बजरंग बली का

 Lahar Lahar Lahraye Jhanda Bajrang Bali Ka !!

लहर लहर लहराये झण्डा बजरंग बली का

लहर लहर लहराये ये झण्डा बजरंग बली का,
बजरंग बली का मेरे महावीर बली का ।।

इस झण्डे को साथ में लेकर, 
साथ में लेकर बाबा हाथ में लेकर,
लंका पार लगाये, ये झण्डा बजरंग बली का---।1।

इस झण्डे को साथ में लेकर, 
साथ में लेकर बाबा हाथ में लेकर,
सीता राम मिलाये, ये झण्डा बजरंग बली का---।2।

इस झण्डे को साथ में लेकर, 
साथ में लेकर बाबा हाथ में लेकर,
मूर्छित लखन जगाये, ये झण्डा बजरंग बली का---।3।

लहर लहर लहराये ये झण्डा बजरंग बली का,
बजरंग बली का मेरे महावीर बली का ।।

--------------------------------------------------

Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स