Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Murli Baja Ke Mohana - मुरली बजा के मोहना

Murli Baja Ke Mohana !!

Bhajan Lyrics in hindi - https://bhajan-hindilyrics.blogspot.com
Bhajan Lyrics in hindi

 मुरली बजा के मोहना

मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा ।
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा ॥

ढूंढा गली गली में, खोजा डगर डगर में ।
मन में यही लगन है, दर्शन मिले दुबारा ।1।
मुरली बजा के मोहना.....

मधुबन तुम्ही बताओ, मोहन कहाँ गया है ।
कैसे झुलस गया है, कोमल बदन तुम्हारा ।2।
मुरली बजा के मोहना.....

यमुना तुम्हीं बताओ, छलिया कहाँ गया है ।
तूँ भी छलि गयी है, कहती है नील धारा ।3।
मुरली बजा के मोहना.....

दुनियां कहे दीवानी, मुझे पागल कहे जमाना ।
पर तुमको भूल जाना, हमको नहीं गवांरा ।4।
मुरली बजा के मोहना.....
----------------------------------------------------------
Bhajan Lyrics in hindi - हिन्दी व सरल भाषा में भजन लिरिक्स

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box